10वीं पास के लिए निकली इन पदों पर भर्ती, बिना फीस के करें अप्लाई
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 100 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वो पूरी जानकारी हमारी इस खबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
पदों की संख्या: 100 पद
पुलिस विभाग में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई
पदों के नाम
- Fitter
- Machinist
- Electrician
- Welder (G&E)
- Turner
- Carpenter/Plumber
- Draughtsman (Civil/Mech.)
एलिजिब्लिटी
कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की डिग्री होना जरुरी है। साथ में आईटीआई यानी 'Industrial Training Institutes' का डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
बेहतर फैसिलिटी के साथ सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली ये 5 सरकारी जॉब्स
एज लिमिट
कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
एप्लिकेशन फीस: फ्री
जॉब लोकेशन: झारखंड
कैसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन रिटर्न टेस्ट के आधार पर होगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए पते पर जाकर जमा करा सकते हैं.
पता: Dy. Manager (HR)-R&E Indian Copper Complex, Hindustan Copper Limited, PO-Moubhandar-832 103, Dist-East Singhbhum, Jharkhand