राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा2018 का परिणाम हुआ घोषित, ऐसे देखें परिणाम
राजस्थान महानिदेशालय कारागार ने राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती(RPS) परीक्षा2018 का परिणाम , कट ऑफ के साथ जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा दी थी। वे उम्मीदवार अपना परिणाम , कट ऑफ अंक सहित देख सकते है। ये राजस्थान महानिदेशालय कारागार की आधिकारिक वेबसाइट jailprahariraj2018.in पर जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये (PET) परीक्षा 9 जनवरी 2019 से 19 जनवरी 2019 तक आयोजित की गई थी।
इस तरह देखें अपना परिणाम -
- सबसे पहले सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय की आधिकारिक वेबसाइट http: //www.jailprahariraj2018.in पर जाएं।
- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 में उपस्थित हुए उम्मीदवार संशोधित परिणाम की जांच कर सकते है।
- अब होमपेज पर आधिकारिक अधिसूचना मिलेगी और राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 लिंक इसे खोलें।
- अब उचित मांग के अनुसार अपनी जानकारी इसमें भरें।
- आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने है।