सरकारी परीक्षा में हर बार पूछे जाते है ये जनरल नोलेज के प्रश्नोत्तर
1 -किस सब्जी के पेड़ पर एक भी पत्ते नहीं होते हैं ?
जवाब - केर की
2 -भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
जवाब - गोवा
3 -संविधान को बनाने में कितना समय लगा था ?
जवाब - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का
4.अंतिम मौर्य सम्राट कौन था?
अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ था जिसे उसके सेनापति सम्राट पुष्यमित्र शुंग ने मारकर शुंग राज्य की स्थापना की।
5.कुषाणों ने किसके सिक्के चलवाए?
कुषाणों ने सोने, चांदी और तांबे के सिक्के चलवाए। कुषाणों को तुषारी लोग भी कहा जाता था।