IAS में पूछा सवाल, समोसे को ENGLISH में क्या कहते हैं ? जानिए जवाब
1. समोसे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब - रेसोल (Rissole) कहते है।
2. राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?
जवाब - धौलपुर राजस्थान का पूर्व जिला है।
3. पौधे का कौन सा भाग श्वसन करता है ?
जवाब - पौधे की पत्ती साँस लेने का काम करती है।
4. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिये कितना समय लगता है ?
जवाब - 0.8 सेकण्ड का समय लगता है।
5. मानव शरीर में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक कौन सा होता है ?
जवाब - कैल्शियम ऑक्सलेट है मानव शरीर में पाया जाने वाला।