इवेंट और सरकारी दोनों ही नौकरी में इंटरव्यू बहुत ही अहम होता है। इंटरव्यू के बाद ही पता चलता है कि आपका नौकरी में सिलेक्शन हुआ या नहीं। इसलिए इंटरव्यू में कई बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है। जिसमे कपड़े और जूते सबसे अहम माने जाते है, आज हम आपको बताने जा रहे है कि इंटरव्यू में क्या पहने और कैसे रहे-

- जिस ड्रेस में आप कंफर्टेबल ना हों, उसे कभी न पहने। इंटरव्यू में लड़के हमेशा फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाये और लड़कियां सलवार-कमीज पहनकर जाये।

- कभी भी इंटरव्यू में चमकीले कपड़े ना पहनकर जाएं। आपकी पसंद आपके विचारों का आइना होता है। ऐसे कपड़े पहनने से आपके इंटरव्यू पर असर पड़ सकता है, इसलिए फॉर्मल कपड़े पहनें।

- ऑफिस के माहौल और मौसम को ध्यान में रखते हुए कपड़े पहने। जैसे बिजनेस कंपनी, मल्टीनेशनल कंपनी आदि के आधार पर कपड़े पहनें।

- आपको बता दें, इंटरव्यू के दौरान जूतों का भी खास ध्यान रखे। जूते चमकीले और डिज़ाइन वाले न पहने। लड़कियां जो हाईहिल्स में कंफर्टेबल ना हों, उसे कतई ना पहनें।

- इंटरव्यू में अपने हेयरकट भी खास ध्यान रखना चाहिए और इंटरव्यू में क्लीन सेव जरूर करके जाये।

Related News