केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) विभा ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये नोटिफिकेशन CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विभाग द्वारा जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार CTET 2019 परीक्षा 7 जुलाई 2019 ,रविवार को आयोजित की गयी है। ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की गयी है। सीटेट परीक्षा देश भर के 97 शहरों में करवायी जाएगी। सीटेट 2019 के लिए 5 फरवरी यानी आज से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2019 रखी गयी है। जबकि आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2019 है।

उम्मीदवार को सीटेट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा होने के 6 सप्ताह के बाद जारी कर दिया जाएगा। सीटेट परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9:30 बजे और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि सीटेट (CTET) यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता सात साल रहती है।
पेपर 1 (CTET Paper 1) उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने पढ़ाना चाहते हैं. जबकि पेपर 2 (CTET Paper 2) उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने योग्य हो जाते हैं. सीटेट परीक्षा पास कर चुके लोग केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
CTET 2019 के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

- सबसे पहले आवेदन करने के लिए CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Apply Online के लिंक को क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें।
- अब अपना फोटो और सिगनेचर स्केन करने अपलोड कर सकते है।
- आवेदन शुल्क जमा करें, इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने के पेज का प्रिंट ऑउट ले कर अपने पास रख लें।

Related News