महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो छात्र वर्तमान में इन कक्षाओं में पढ़ रहे है, वे इस बात का ध्यान रखें कि इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा अगले साल फरवरी से शुरू होगी और मार्च तक जारी रहेगी। छात्र इन कक्षाओं के लिए टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च को शुरू होगी और 22 मार्च तक चलेगी वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी। इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जायेगी परीक्षा की पहली पारी सुबह 11 से 2 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने सैन्य छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा लेने की भी अनुमति दी है।
इन परीक्षाओं का टाईमटेबल चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है इस वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन दिखाई देगा। आप वहां पर 10वीं या 12वीं कक्षा का टाइम टेबल पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते है। बोर्ड जल्द ही स्कूलों में अंतिम टाइम टेबल भेजेगा। इस बार इन दोनों परीक्षाओं के लिए लगभग 30 लाख छात्र उपस्थित होंगे।