हर कोई अपने लिए एक सपने तो देखता है बड़ा होकर ये बनना है लेकिन बस हिम्मत उसी में होती है जो उन सपने के लिए अपनी उड़ान भरता है। अगर अपने पायलट बनने का सपना देखा है और पायलट कैसे बनते है उसके लिए क्या करना होता है उसके बारे में आज हम आपको बताते है।

पायलट के लिए आँखों की शक्ति अच्छी होनी चाहिए अगर आपका Eye Sight कमजोर है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए। Skills Coordination अच्छा होना चाहिए। आप अपने दिमाग से और शारीर से बिलकुल स्वास्थ्य होने चाहिए।

पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता: 12 पास करने के बाद भी Student Pilot बन सकता है उसके लिए कुछ Extra Education की जरुरत नही है बस कुछ Licence और उम्र जरुरी होती है। मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री (PCM) से अगर आप 12 पास है और आपकी उम्र 16 साल है तो आप बन सकते है

प्रशिक्षण संस्थान:

- एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर

- ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे

- एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली

- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, आईएसए, नई दिल्ली

- इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई

Related News