आज भी भारत में लाखों ऐसे परिवार हैं, जिनकी माली हालत ठीक नहीं है। ऐसे में गरीब परिवार के बच्चे 12वीं के बाद उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं। इसलिए इनके सामने सबसे बड़ी समस्या होती हैं, 12वीं पास करते ही कोई अच्छी सी नौकरी पाने की जिससे ना केवल वे अपना भविष्य सुधार सकें बल्कि परिवार की मदद भी कर सकें। यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं, तब यह खबर आपके करियर के लिए फायदेमंद सबित हो सकती है। आइए पढ़ें, 12वीं पास छात्रों के करियर से जुड़े कुछ सवाल और उनके उत्तर।

प्रश्न- मैंने इसी साल 12वीं पास किया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आगे मैं क्या करूं। मुझे गवर्नमेंट जॉब चाहिए।
- यदि आपकी वित्तीय स्थिति ठीक हो तो अपने पसंदीदा विषयों के साथ स्नातक करें। इसके बाद एसएससी सीजीएल और यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ थोड़ा विचार करें कि आप गवर्नमेंट जॉब क्यों करना चाहते हैं, और क्या आप सोसाइटी के लिए पूरे मोटिवेशन से काम कर पाएंगे। आप चाहें तो बैंकिंग की तैयारी भी कर सकते हैं।
प्रश्न- मैं इंटर पास हूं। आगे क्या करूं कि एक-डेढ़ साल में अपने पैरों पर खड़ा हो सकूं?

- आपको बता दें कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता इसलिए एफर्ट करने को तैयार रहें। अपने करियर के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करें। सबसे पहले आप यह निर्धारित करें कि आप सीधे नौकरी करना चाहते हैं अ​थवा हायर स्टडीज करना चाहते हैं। अपने पसंद के हिसाब से करियर चुनें, ताकि मन लगाकर तैयारी कर सकें।

प्रश्न- मैंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, इसके बाद मैं एनडीए की तैयारी करना चाहता हूं। इसके लिए मैं क्या करूं?

- एनडीए की तैयारी के लिए सबसे पहले आप सिलेबस और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स को अच्छे से एनालाइज करें। जो टॉपिक्स आपको कठिन लगते हैं, उसकी सूची बना लें। सभी सब्जेक्ट को टाइम के हिसाब से इक्वली डिवाइड करें और अपने वीक प्वॉइंट्स पर ज्यादा फोकस करें। इसके अलावा फिजिकल एक्सरसाइज भी करते रहें। जरूरत पड़ने पर आप कोई अच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट भी ज्वॉइन कर सकते हैं। एक टेस्ट सीरीज जरूर ज्वॉइन कर लें, इससे आपको अपनी प्रिपरेशन के लेवल के बारे में पता चलता रहेगा। इंग्लिश, जनरल नॉलेज, मैथ्स और करेंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान दें। इसके लिए द हिंदू या क्रॉनिकल जैसी मैगजीन्स पढ़ें।

प्रश्न- फैशन डिजाइनर बनना है। प्लीज मुझे सजेस्ट करिए कि आगे मुझे कौन-कौन से कोर्स करने चाहिए?

- सबसे पहले आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करें। इसके लिए आप निफ्ट का एंट्रेंस एग्जाम दे सकती हैं। कई निजी संस्थान भी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट्स कंडक्ट करते हैं, जैसे- जीडी गोएनका स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन, पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन आदि। इन एग्जाम्स को पास करने के बाद आपको ज्यादातर कॉलेजेस में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में अपियर होना होगा। इसके आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

Related News