जानिए 5 ऐसे IAS अफसरों के बारे में जिन्होंने 22 साल की उम्र में पास की UPSC की परीक्षा
आजकल हर किसी का सपना होता है कि वो एक सच्चा और ईमानदार अफसर बने। वैसे आज हम IAS अफसरों के बारे में बात करेंगे जो 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा को पास किया इस परीक्षा को पास करना अधिक कठिन काम है और उससे भी अधिक कठिन है इतनी कम उम्र में इस परीक्षा को पास करना तो चलिए जानते है इन अफसरों के बारे में
1.अंसार शेख: अंसार शेख ने सबसे कम उम्र में UPSC की परीक्षा पास की उन्होंने महज 21 वर्ष की आयु में IAS अफसर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया अंसार शेख ने आल इंडिया 361 वीं रैंक हासिल की थी
2.रोमन सैनी: इस क्रम में रोमन सैनी दुसरे नंबर पर है उन्होंने महज 22 वर्ष की आयु में UPSC की परीक्षा पास की उनकी 2013 UPSC की परीक्षा में आल इंडिया 18 वीं रैंक आयी थी
3.स्वाति मीना नायक: स्वाति मीना नायक ने 2007 में UPSC की परीक्षा में आल इंडिया 260 वीं रैंक हासिल की थी तब उनकी उम्र 22 साल थी
4.अमरुतेष औरंगाबाडकर: अमरुतेष औरंगाबाडकर ने 2011 की UPSC की परीक्षा में 10 वीं रैंक हासिल की थी तब उनकी उम्र महज 22 साल थी
5.अंकुर गर्ग: अंकुर गर्ग ने 2002 में महज 22 वर्ष की उम्र में UPSC की परीक्षा पास की थी