KBC 13 Registration Question No.4: बिग बी ने पूछा चौथा सवाल, भूगोल के ज्ञानी दे पाएंगे सही जवाब
कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीज़न शुरू होने वाला है। इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक तीन सवाल पूछे जा चुके हैं और गुरुवार 13 मई को अमिताभ बच्चन ने चौथा सवाल पूछ लिया है। यह सवाल आपके भौगोलिक ज्ञान को टेस्ट करता है। इसका सही जवाब देकर आप केबीसी 13 में भाग लेने के क़रीब पहुंच जाएंगे।
सवाल नम्बर- 4: कौन से दो सागर स्वेज नहर से जुड़े हैं?
जवाब के विकल्प:
A. कैस्पियन सागर और काला सागर
B. लाल सागर और भूमध्य सागर
C. एड्रियाटक सागर और लाल सागर
D. उत्तरी सागर और टायरीनियन सागर