दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय जनकपुरी में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, स्पोर्ट्स कोच, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, म्यूजिक टीचर, बैंड मास्टर, डॉक्टर के पदों पर भर्ती हो रही है. इन पदों पर भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए की जाएगी। वॉक-इन-इंटरव्यू 22 फरवरी, 2022 को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा। भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी। केन्द्रीय विद्यालय जनकपुर में नौकरी के लिए स्कूल के आधिकारिक पोर्टल https://janakpuri.kvs.ac.in/ पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

पदों का विवरण:-
पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, योग टीचर, स्पोर्ट्स कोच, आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर, म्यूजिक टीचर, बैंड मास्टर, डॉक्टर, नर्स



शैक्षिक योग्यता:-
प्राइमरी टीचर- कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही डाइट/जेबीटी/बी.एड. किया जाना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए।
पीजीटी- एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज से संबंधित विषय में 2 साल का इंटीग्रेटेड एमएससी होना चाहिए. या कम से कम 50% अंकों के साथ पीजी किया हो। बीएड भी होना चाहिए। अपने साथ।
टीजीटी- संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- कंप्यूटर साइंस में बीएससी या बीटेक या बीसीए या एमसीए या एमएससी होना चाहिए.
काउंसलर- साइकोलॉजी में एमए/एमएससी किया होना चाहिए.
स्पोर्ट्स कोच- लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बी.एड./डिप्लोमा.
नर्स- नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
डॉक्टर- एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए.
इंस्ट्रक्टर- आर्ट एंड क्राफ्ट/म्यूजिक/डांस में प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.

Related News