Job News: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, MP में मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के कई पदों पर निकली भर्ती !
इंटरनेट डेस्क. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 160 पदो पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इन पदो के लिए आवेदन कर सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -
* इन पदों पर होनी है भर्ती :
इस प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश में मेडिकल स्पेशलिस्ट के 160 पदों पर भर्ती की जाएगी।
* किस वर्ग के लिए कितने पद :
1. सामान्य वर्ग के लिए - 43 पद,
2. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए - 43 पद
3. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए - 26 पद
4. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए - 32 पद,
5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए - 16 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के मध्य से इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
* यहां करें आवेदन :
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 12 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
* आवेदको के लिए आवेदन शुल्क :
1. अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को - 1000 रुपए ।
2. अन्य अभ्यर्थियों के लिए - 2000 रुपए।