डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ में डिवीजन असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 520 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - drrmlims.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -


* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. सिस्टर - 431 पद
2. लोअर डिवीजन असिस्टेंट - 39 पद
3. मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन -10 पद
4. फार्मासिस्ट - 3 पद
5. स्टोर कीपर कम परचेज असिस्टेंट -21 पद
6. लाइब्रेरियन ग्रेड -3- 4 पद
7. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर -2 पद
8. जनरल ड्यूटी कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर -2 पद
9. साइंटिस्ट बी न्यूक्लियर मेडिसिन -1 पद
10. असिस्टेंट डाइटीशियन -1 पद
11. स्टैटिकल असिस्टेंट -1 पद
12. स्टेनोग्राफर -1 पद
13. साइंटिस्ट ए रेडिएशन आंकोलॉजी -1 पद
14. साइंटिस्ट ए रिसर्च ऑफिसर -1 पद
15. वेटनरी ऑफिसर -1 पद
16. जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल -1 पद


* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं. ज्यादातर पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।


* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए. इसमें आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 28 अक्टूबर 2022
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 नवंबर 2022


* इस तरह करें आवेदन :

1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- drrmlims.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद DRMLIMS Lucknow Non Teaching Various Post Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब आपको Apply Online के लिंक पर जाना होगा।
5. इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. रजिस्ट्रेशन के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
7. अन्त में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।


* आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए फीस 1180 रुपये तय हुई है. वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 700 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा दिव्यांग कैटेगरी के लिए कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है।

Related News