इंटरनेट डेस्क. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर दी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में युवाओं के लिए टेक्नीशियन के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 357 पदो पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए इस लेख के मध्यक से जानते है इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -

* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. टेक्नीशियन के - 357 पद

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाला अभ्यर्थी विज्ञान और गणित विषयों के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, या इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के अंतर्गत विद्युत वितरण) ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।

* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल है।

* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 27 सितंबर 2022

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर 202

* यहां करें आवेदन :

यूपीपीसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर करना होगा।

* आवेदको के लिए आवेदन शुल्क :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के आवेदन शुल्क की बात करें तो SC और ST के लिए 826 रुपये है। जबकि अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है।

* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

Related News