इंटरनेट डेस्क. सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सहायक शिक्षक अपर प्राइमरी और सहायक शिक्षक लोअर प्राइमरी के रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती सर्व शिक्षा अभियान, असम की ओर से निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1346 पदो पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in के जरिए आवेदन कर सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -

* इन पदों पर होनी है भर्ती :

1. सहायक शिक्षक के - 1346 पद

* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक का राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :

इस बजे प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र की सीमा में छूट दी गई है। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

* फुल तिथियों का रखें खास ध्यान :

1. आवेदन शुरू होने की तिथि : 15 अगस्त 2022

2. आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 सितंबर 2022

* इस तरह करें आवेदन :

1. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Online Recruitment of Asstt. Teacher के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब Click here to apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

5. मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

6. आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।

7. अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।

* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सहायक शिक्षक के पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।

Related News