Job alert: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी और लेखपाल के पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर है। आयोग ने लेखपाल व पटवारी की भर्ती के लिए अपनी अधिकृत वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी है। विज्ञप्ति में आरक्षण, आयु और योग्यता के संबंध में जानकारी दी गई है।
कहाँ कितनी जगह
उत्तराखंड जिले 11
पौड़ी गढ़वाल में 79
उत्तरकाशी में 60
अल्मोड़ा में 50
टिहरी में 45
पिथौरागढ़ में 38
नैनीताल में 27
चमोली और चंपावत में 26-26
बागेश्वर में 18
रुद्रप्रयाग में 13
देहरादून में पटवारी के नौ पदों पर भर्ती की जाएगी।
हरिद्वार और यूएसनगर में पटवारी की भर्ती नहीं की जाएगी। वहीं, लेखपाल के लिए यूएसनगर में 56, हरिद्वार में 51, देहरादून में 38, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती होगी।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
पटवारी के लिए आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष।
लेखपाल के लिए आयु सीमा - 21 से 35 वर्ष।
पटवारी पद के लिए
पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोंमीटर
दौड़ना आवश्यक है।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी0 अनिवार्य होगी।
पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी0 की छूट अनुमन्य होगी।
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सीना फुलाव के सा 84 सेमी0, जिसमें न्यूनतम 05 सेमी0 का फुलाव अनिवार्य होगा।
पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को 05 सेमी छूट अनुमन्य होगी। महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यनतम 45 किलोग्राम हो।
लेखपाल पद के लिए
पुरूष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 07 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ना आवश्यक है।