सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल के 399 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जल्द ही इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित होगा। नोटिफिकेशन प्रकाशित होने से 30 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 (पे मैट्रिक्स 21700-69100) का वेतनमान मिलेगा।

योग्यता - 10वीं पास।

आयु सीमा - 18 से 23 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस - 100 रुपये। एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं।

यहां पढ़ें नोटिफिकेशन- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19114_3_2223b.pdf

दिसंबर में निकलेगी GD Constable की बंपर वैकेंसी
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को निकलेगा। इसके लिए 19 जनवरी 2023 तक आवेदन लिए जाएंगे। मार्च अप्रैल 2023 में परीक्षा होगी। सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ) में वर्तमान में 84659 पद खाली पड़े हैं। सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि इन पदों को दिसंबर 2023 तक भरा जाएगा।

सरकार के उपरोक्त बयान से उम्मीद की जा रही है कि इस बार एसएससी जीडी की बंपर वैकेंसी निकलेगी। अगर सरकार को दिसंबर 2023 तक खाली पड़े पदों को भरना है तो उसे दिसंबर में पिछली बार (25271) से दोगुनी से भी ज्यादा वैकेंसी निकालनी होगी। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स में 6044, बीएसफ में 23435, सीआईएसफ में 11765, सीआरपीएफ में 27510 और आईटीबीपी में 4762, एसएसबी में 11143 पद खाली हैं।

Related News