दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने के लिए बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में भेजने का सपना देखते हैं। यह अलग बात है कि कुछ ही मां-बाप अपने बच्चों को बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों में भेज पाते हैं। इस स्टोरी में हम आपको भारत के टॉप-05 टॉप बोर्डिंग स्कूल के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां पढ़ाई करने के लिए देश की दिग्गज हस्तियों के बच्चे आ चुके हैं।

1. मेयो कॉलेज

राजस्थान के अजमेर जिले में मौजूद मेयो कॉलेज देश के विख्यात स्कूलों में से एक है। इस कॉलेज की स्थापना 1988 में की गई थी। यहां बॉलीवुड हस्तियों के कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। इस कॉलेज की सलाना फीस करीब साढ़े पांच लाख रूपए है।

2. दून स्कूल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित दून स्कूल में कई सेलिब्रिटीज के बच्चे भी पढ़ चुके हैं। यह स्कूल पूरे विश्व में फेमस है। गांधी परिवार सहित अमिताभ बच्चन और कमलनाथ जैसे बड़े नाम दून स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं। दून स्कूल की सलाना फीस 10 लाख रुपए है।

3. बिशप कॉटन स्कूल

हिमाचल प्रदेश के शिमला का बिशप कॉटन स्कूल करीब 150 साल पहले बना था। देश के इस फेमस स्कूल की सलाना फीस 4.6 लाख रुपए है।

4. सिंधिया स्कूल

सिंधिया स्कूल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है। इस स्कूल में अरबाज खान और सलमान खान, अनुराग कश्यप, सूरज बड़जात्या, अली असगर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी भी इस स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं। माधवराव सिंधिया ने भी इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी।

5. शेरवुड कॉलेज

आज से लगभग 100 साल पहले नैनीताल में शेरवुड कॉलेज की स्थापना की गई थी। नैनीताल के आयारपाटा पहाड़ी पर स्थित शेरवुड कॉलेज भारत के टॉप बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। यह स्कूल पढ़ाई के अलावा कला के लिए भी विख्यात है।

Related News