आज पूरा देश भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की हिम्मत को नमन कर रहा हैं। कोई उनकी बहादुरी को सलाम कर रहा है तो कोई उनके लाइफस्टाइल से प्रभाबित है। अगर आप भी पायलट की नौकरी करना पसंद है तो आप भी इस फील्‍ड में अपना करियर बना सकते है। इस फील्‍ड में न केवल खूब पैसा है, बल्कि रोमांच भी भरपूर है, तो फिर देर किस बात की, अगर आपके अंदर भी पायलट बनने का सपना उड़ान भर रहा है तो यू करें आगाज,,

1. सबसे पहले यह जरूरी है कि आपने 12वीं में साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ्स) पढ़ा हो और साथ ही फिट भी हो। इस फील्ड के लिए कम से कम उम्र सीमा 16 साल है. साथ ही आपको कई बेसिक जानकारियों को समझना होगा।

2. कुछ लाइसेंस जो पायलट बनने के लिए जरुरी है।

SPL ( Student Pilot Licence )
PPL ( Private Pilot Licence )
CPL ( Commercial Pilot Licence )

कौन हैं योग्य कैंडिडेट:

- इस फील्ड में आने के लिए यह जरूरी है कि आई-साइट बेहतरीन हो. हाथ और पैरों का तालमेल यानी मोटर स्किल्स कॉर्डिनेशन काफी अच्छा हो।

- एक सफल पायलट बनने के लिए जरूरी है कि आप न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ हों।

Related News