सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। DRDO को तलाश है ग्रुप-सी, नॉन गैजेटेड पोस्ट के लिए यंग कैंडिडेट्स की। पोस्ट का नाम है मल्टी टास्किंग स्टाफ।


भर्ती के लिए फिलहाल 1817 वैकंसीज की सूचना है। ऑर्गनाइजेशन की जरूरत के हिसाब से यह संख्या घट या बढ़ भी सकती है। कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। उम्र के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के नियम के हिसाब से छूट मिलेगी।


स्क्रीनिंग के लिए Tier-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। वहीं फाइनल सिलेक्शन के लिए Tier-2 के लिए भी CBT होगा। वैकंसी से जुड़ी और डीटेल 21-27 दिसंबर के एंप्लॉयमेंट न्यूजपेपर में देखी जा सकती है। इसके अलावा www.drdo.gov.in में भी डीटेल मिलेगी। रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर 2019 से 10:00 से शुरू होंगे और 23 जनवरी 2020 को शाम 5 बजे तक होंगे। परीक्षा की डेट वेबसाइट पर दी जाएगी।

Related News