जॉब डेस्क: इस भागदोड़ भरी लाइफस्टाइल में कई लोग ऐसे भी है जो शिक्षत होने के बाद भी बेरोजगार है वैसे देखा जाए तो 12वीं कक्षा के बाद हर छात्र के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आता है वह किस क्षेत्र में जाए जो उनके सुनहरे भव्ष्यि का निर्माण कर सके ऐसे में कुछ छात्र और उनके अभिभावक पहले से ही इसकी तैयारी कर लेते है पर कुछ छात्र खुद के भविष्य और करियर के बारे में सोचने लग जाते है ऐसे में अगर आपने आट्र्स से 12वीं कक्षा पास की तो उसके बाद कई छात्र ऐसे है जिन्हे समझ नहीें आता है की वह अब किस दिशा में जाए पर आज हम आपकों ऐसे क्षेत्र बताने वाले है जिनका चयन कर आप स्वयं के करियर को एक सही दिशा प्रदान कर सकते है आइए जानते है

अगर आपने भी आट्र्स से 12वीं कक्षा पास कर ली है तो अब आपके पास कई ऐसे मौके है जिससे आप अपना भविष्य और खुद का कॅरियर अच्छे से बना सकते है जिसके लिए आप इंवेट लाइन को चुन सकते है आट्र्स से पढ़े छात्रों के लिए मैनेजमेंट का कार्य बेहद सरल होता है उन्हे समझ होती है की किस तरह से कार्य किया जा सकता है ऐसे में ये कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले इमेजिनेटिव स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, टीम स्प्रीट, मैनेजमेंट स्किल्स को स्वयं में डेवलप करना होगा


इसी तरह आप मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते है, इसके तहत बीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीबीएम यानी बैचलर इन बिजनेस मैनेजमेंट और बैचलर इन बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई करें आपकों बतादें की वर्तमान में इस क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावना है जिसके लिए आप अपने आपकों तैयार कर सकते हैआपने अगर आट्र्स से 12वीं कक्षा पास की है तो आपके लिए ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कॉर्सेज करने का भी मौका है मीडिया क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते है जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रोमोशन, फोटोग्राफी से जुडक़र आप अपने कॅरियर को नई ऊॅचाई पर भी ले जा सकते है इसके अलाव अगर आप समाजसेवा से जुडऩा चाहते है तो भी आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन होगा ऐसे में अगर आप सामाजिक कार्या में रुचि रखते है तो बैचलर इन सोशल वर्क को चुने,वैसे भी इन दिनों देश भर में एनजीओ का चलन तेजी से बढ़ा है

Related News