IAS Interview: आजादी के बाद भारत के पहले डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गई थी
केरियर डेस्क। भारत की डाक व्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था मानी जाती है। भारतीय डाक व्यवस्था से जुड़े सवाल भी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ बड़े-बड़े प्रशासनिक इंटरव्यूज में भी पूछे जा चुके हैं। आईएएस इंटरव्यू में यह सवाल पूछा जा चुका है कि आजादी के बाद भारत के पहले डाक टिकट पर किसकी तस्वीर छापी गई थी, हालांकि कई लोग इसका जवाब सही नहीं दे पाते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि आजादी के बाद भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी किया गया था। बता दें कि आजादी के बाद जारी किए गए भारत के पहले डाक टिकट पर भारतीय ध्वज का चित्र अंकित था और जय हिंद लिखा हुआ था।