सवाल – अमेरीका के आधार कार्ड को क्या कहते हैं ?
जवाब. ग्रीन कार्ड

सवाल - सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यो होता हैं ?
जवाब . सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।

सवाल रेल की पटरी पर जंग क्यो नहीं लगती ?
जवाब लगातार घर्षण होने के कारण।

सवाल सूरज किस देश में डूबता हैं ?
जवाब नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।

सवाल: मार्को पोलो किस देश का मूल निवासी था ?
जवाब : इटली

Related News