IAS Interview Questions: सौरमण्डल में वो कौन सा ग्रह है जहाँ पर हीरों की बरसात होती है ?
हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरियों के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है और इन परीक्षाओं में से एक महत्वपूर्ण परीक्षा यूपीएससी परीक्षा है। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स आईएएस, आईपीएस या आईएफएस ऑफिसर बनते हैं।
UPSC की सिविल सेवा सर्विसेज की परीक्षा और हर साल इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होते है। रिटर्न परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि कई बार एस्पिरेंट्स दो तीन बार रिटर्न पास करने के बावजूद भी इंटरव्यू में रह जाते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ आईएएस सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
सवाल : किस ग्रह पर हीरों की बरसात होती है ?
जवाब : JUPITER (बृहस्पति) व SATURN(शनि) ग्रह पर हीरों की बारिश होती है परन्तु अत्यधिक दबाव और तापमान हीरो को पिघला देते हैं। अत: यहा तरल(Liquid) हीरे की बारिश होती है।
सवाल : वह कौन सा मूलतत्व है, जो सभी जैविक योगिक में उपस्थित होता है?
जवाब : कार्बन
सवाल :कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है
जवाब : अभिज्ञान शाकुन्तलम्
सवाल : दांतो को सड़न रोकने के लिए खनिज प्रयोग करते हैं?
जवाब : फ्लोराइड
सवाल : वायुमंडल की ओजोन परत की मोटाई नापने की इकाई है?
जवाब : डॉब्सन
सवाल : इंसुलिन में कौन सी धातु पर उपस्थित होती है?
जवाब : जस्ता
सवाल: फूलों के उत्पादन में प्रथम स्थान किस देश का है?
जवाब : हालैंड
सवाल : कौन सी गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है?
जवाब : कार्बन डाइऑक्साइड
सवाल : अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन सा देश शामिल हुआ है?
जवाब : बोलिविया
सवाल : किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है?
जवाब : नार्वे