IAS Interview Questions: किस जानवर का आधार कार्ड बनाया जाता हैं?
सवाल – अमेरीका के आधार कार्ड को क्या कहते हैं ?
जवाब. ग्रीन कार्ड
सवाल - सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यो होता हैं ?
जवाब . सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।
सवाल - क्या दूध पीने से वाकई दिमाग तेज होता है या ये बस एक मिथक हैं ?
जवाब . दूध को संपूर्ण आहार कहा गया है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। दूध में मौजूद मैग्नेशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। बहुत सी रिसर्च में ये दावा किया गया है कि दूध पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है। रोजाना इसके सेवन से मेमॉरी शॉर्प होती है।
सवाल – किस जानवर का आधार कार्ड बनाया जाता हैं ?
जवाब कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
सवाल रेल की पटरी पर जंग क्यो नहीं लगती ?
जवाब लगातार घर्षण होने के कारण।
सवाल सूरज किस देश में डूबता हैं ?
जवाब नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।