हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरियों के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है और इन परीक्षाओं में से एक महत्वपूर्ण परीक्षा यूपीएससी परीक्षा है। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स आईएएस, आईपीएस या आईएफएस ऑफिसर बनते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस परीक्षा के कुल तीन चरण होते है जिसमे लिखित और इंटरव्यू होता हैं। इंटरव्यू बहुत कठिन होता हैं जिसे निकाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। इसमें कई बार मुश्किल तो कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आसान तो होते हैं लेकिन बेहद ट्रिकी होते हैं।


ऐसे ही कुछ सवाल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। आपको इन सवालों को पढ़ कर अंदाजा हो जाएगा कि आखिर एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
सवाल : 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।
सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?
जवाब : राजकीय जन रक्षक कहते है।
सवाल : तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था बताइये ?
जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।
सवाल : विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?
जवाब : बयकाल झील में जो दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली झील है। अगर बर्फ़ में जमे हुए पानी और ज़मीन के अंदर के पानी को छोड़ दिया जाए, तो दुनिया की सतह पर मौजूद 20 प्रतिशत मीठा पानी इसी एक झील में समाया हुआ है। बयकाल झील रूस के साइबेरिया क्षेत्र के दक्षिण भाग में, रूस के दो राज्यों इरकुत्स्क ओबलस्त की सीमा से लगी हुई है।

Related News