यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा के तीन चरण क्लियर करने होते हैं जिसमें से पहले दो लिखित परीक्षाएं होती हैं और इसके बाद होता है इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल उम्मीदवार की जनरल नॉलेज परखने के साथ-साथ उसके प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए भी पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए जानते हैं इन पर एक नजर

सवाल : कौन सा पंक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता?
जवाब: हरियल पक्षी जो एक तरह का कबूतर है, जमीन पर कभी पैर नहीं रखता है.


सवाल: ऐसा कौन सा पेड़ है जिसपर हम चढ़ नहीं सकते?
जवाब: केले का पेड़.

सवाल: डंकन पैसेज किनके बीच स्थित है ?
जवाब: दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच.

सवाल: मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन सा है ?
जवाब: धान्यागार.

सवाल किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब: पैरामीशियम.


सवाल : चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब : नाइट्रोजन गैस. (नाइट्रोजन गैस भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं जबकि ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो चिप्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे).

सवाल : सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब : किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. तनी मस्जिद संसार के किसी भी देश या इस्लामी मुल्कों तक में नहीं है. (तकरीबन 300000 मस्जिद है).

सवाल : मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग कौन सा है?

जवाब: मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग जीभ है। जीभ 24 से 36 घंटे में ठीक हो जाती है. दूसरी कॉर्निया है जोकि 36 से 48 घंटे में ठीक होती है।

Related News