IAS इंटरव्यू: जानिए वो कौन सा जानवर है जो सम्बन्ध बनाने के बाद मर जाता है ?
1. जानिए वो कौन सा जानवर है जो सम्बन्ध बनाने के बाद मर जाता है ?
हम बात कर रहे हैं नर मधुमक्खी की. नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है जो मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाते समय मर जाता है.
2. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिये कितना समय लगता है ?
जवाब – 0.8 सेकण्ड का समय लगता है।
3. पौधे का कौन सा भाग श्वसन करता है ?
जवाब – पौधे की पत्ती साँस लेने का काम करती है।
4 . विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
जवाब – इराक नदी है।
5 . ऐसा कौन सा जानवर एक आँख से आगे की ओर तथा उसी दूसरी आँख से पीछे की ओर देख सकता है ?
जवाब – गिरगिट ऐसा जानवर है जो ऐसा कर सकता है।
6. समोसे को इंग्लिश में क्या कहते है ?
जवाब – रेसोल (Rissole) कहते है।