सवाल- मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब- मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.
सवाल- ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब- चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं.
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो.
सवाल- शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब- थायरॅायड ग्रंथि.
सवाल- चाय का सेवन करने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होती है.
सवाल- वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है।
सवाल- भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ (Sea Turtle) कौन सा है?
जवाब- Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है.

Related News