एक लीटर पानी में कितनी बूंदें होती हैं, नहीं जानते अधिकतर लोग
कैरियर डेस्क। दोस्तों जल हमारे लिए सबसे बहुमूल्य माना जाता है इसलिए ही कहा जाता है कि जल ही जीवन है। दोस्तों अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं और बड़े-बड़े इंटरव्यू में कई बार ऐसे अटपटे और अनोखे सवाल पूछे जा चुके हैं, जिसको सुनकर ही आम आदमी हैरत में पड़ जाता है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में यह सवाल पूछा जा चुका है कि 1 लीटर पानी में कितनी बूंदे होती है, हालांकि कई लोग इस सवाल को सुनकर ही हैरान रह जाते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 1 लीटर पानी में करीब 20,000 बूंदे होती है।