इंटरनेट डेस्क। सभी का अपने लाइफ में कोई ना कोई करियर गोल होता है। कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर, कोई वकील बनान चाहता है तो कोई किसी अन्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है। लेकिन कई लोगों को अपने करियर को चुनने के लिए सही रास्ता पता नहीं होता है। यदि आप भी डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन इस बारे में आपको पूर्ण जानकारी नहीं है तो आज की हमारी पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपको जानने में मदद मिलेगी कि डॉक्टरी की परीक्षा किस तरह पास करनी होती है ? इसके लिए क्या जरूरी है? कितना पैसा आप डॉक्टर बन के कमा सकते हैं? आइये जानते हैं।

डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए जरुरी चीज़े

आपके पास 12th में पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो) सब्जेक्ट होना जरुरी है
हर सब्जेक्ट में 50% मार्क्स होने जरूरी है।
डॉक्टर (Doctor) कैसे बने डॉक्टर बनने के लिए क्या क्या करना होगा

दसवीं के बाद विज्ञान विषय को चुनने के बाद आपको साथ साथ एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर देना चाहिए। आपको 12वी क्लास पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम यानि कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा तभी आप डॉक्टर (Doctor) की पढाई कर सकते है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना जरूरी है। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए आप कोचिंग ले सकते है। आपको कई ऐसे इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे जो आपको मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवा सकते हैं। इसके अलावा आपको इंटरनेट की मदद लेनी चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह के सवाल एंट्रेंस एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करे

आप 12th के बाद एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के लिए र्म को भर सकते है या फिर अगर आप 12th में पढ़ रहे है और फाइनल एग्जाम बाकी है तो भी आप आल इंडिया मेडिकल एग्जाम (All india medical Exam) या फिर स्टेट लेवल के फॉर्म भर सकते है। आपको किस कॉलेज में एडमिशन मिलेगा ये सब आपके एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स पर ही बेस्ड होता है। इसलिए अच्छे से अच्छे नंबर्स लाने की कोशिश करें। एम्स (AIIMS) , एम्एच सीइटी MH – CET) , एआईएम्पीटी (AIMPT) इत्यादि जैसे बड़े बड़े एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है।

नजर डालिए कॉलेजेस पर

AIIMS Entrance Examination – All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
AIPMT – All India Pre-Medical/Pre Dental Entrance Examination (AIPMT)
MH CET – Maharashtra Common Entrance Test
DPMT – Delhi University Pre-Medical Test
PMET – Punjab Medical Entrance Test)
UPMT -Uttar Pradesh medical entrance Test
4. मेडिकल कॉलेज पास करें और इंटर्नशिप लें

आपको 4.5 साल की पढ़ाई करनी होगी। एक सफल डॉक्टर (Doctor)बनने के लिए आप किसी बेस्ट कॉलेज से 1 साल इंटर्नशिप कर सकते हैं।

स्पेशलिस्ट बनने के लिए आगे की पढ़ाई करें

अगर आप एक स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको एम्बीबीएस (MBBS) की पढाई पूरी करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करनी चाहिए। इस तरह आप एक डॉक्टर बन सकते हैं। इसके बाद आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में डॉक्टर के पद पर काम कर सकते हैं। गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको एग्जाम पास करना होगा।

एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और लाखों रुपया कमा सकते हैं।

Related News