हरियाणा : 14 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए खुशखबरी, स्कूल यूनिफॉर्म की ग्रांट हुई डबल
हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यूनिफार्म ग्रांट डबल कर दी है। सरकार के इस निर्णय का लाभ 14 लाख 61 हजार बच्चों को मिलेगा। बता दें कि पहले सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली से आंठवी क्लास के हर बच्चे को यूनिफार्म ग्रांट के रूप में 400 रूपये मिलते थे लेकिन अब कक्ष 1 से 5 तक के हर छात्र को 800 रूपये और कक्षा 6 से 8 के हर छात्र को 1000 रूपये यूनिफार्म ग्रांट के रूप में मिलेंगे।
यूनिफॉर्म ग्रांट डबल करने के अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों से जुड़ें विवादों के निपटारा करने के लिए एक एक संघर्ष प्रबंधन और परामर्श कक्ष भी स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार पिछले 2 साल में विभाग ने सरकरी सेकेंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूल में 2,300 से ज्यादा साइंस किट बांटे है। इसके अलावा विभाग द्वारा मिडिल स्कूलों में भी 8,000 से ज्यादा किट भेजी गई है। इसके साथ ही छात्रों में गणित के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए प्राइमरी स्कूलों में मैथ्स किट भी दिए गए है।