एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है। सशस्त्र सीमा बल ने आज कांस्टेबल के पदों हेतु सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार इसके लिए एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। कांस्टेबल के लिए कुल 150 रिक्त पद है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन कर रहे आवेदकों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होना अनिवार्य है।


शैक्षणिक योग्यता के इसके लिए योग्य उम्मीवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा शुल्क की बात करे तो ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए जमा करना होगा।

महिला वर्ग,एसटी,एससी और भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या ई चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, के माध्यम से ऑफलाइन किया जा सकता है। अंतिम रूप से चयनित आवेदकों को 21800 से लेकर 69100 रुपए तक का पे-स्केल दिया जाएगा।

Related News