नौकरी के लिए सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है , क्योकि 10वीं पास उम्‍मीदवारों के ल‍िये नौकरी का एक और बेहतरीन मौका है, रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने 6060 पदों पर, 10वीं पास उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित क‍िए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2020 से शुरू होगी, इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार इन पदों के ल‍िये ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board) की आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2020 है। भारत सरकार के पोर्टल apprenticeship.gov.in के जरिये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को दोबारा OFB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

शैक्षणिक योग्‍यता नॉन-ITI श्रेणी: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 30 फीसदी अंक के साथ माध्‍यमिक परीक्षा (कक्षा 10वीं या इसके समानान्‍तर) पास क‍िया हो, खासतौर से साइंस और मैथ्‍स व‍िषय में कम से कम 40 फीसदी अंक हासिल क‍िए हों।

Related News