बॉलीवुड की फिल्मों में आपने देखा होगा कि पुलिस वाले अलग-अलग पदों पर दिखाए जाते हैं जो कि अपनी वर्दी से बेहद ही लगाव करते हैं। किसी पुलिस वाले के लिए उसकी वर्दी बहुत मायने रखती है। उसकी वर्दी उसकी शान होती है लेकिन आपने देखा होगा कि हर पुलिस वाले की वर्दी पर एक स्टार बना हुआ बैज लगा रहता है।

क्या आप जानते हैं उस बैज का क्या मतलब होता है, आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो पढ़ने के बाद आप किसी भी पुलिस वाले की वर्दी देखकर ही उसको पहचान लोगे कि ये किस पद पर है। आइए जानते हैं।

हेड कॉन्स्टेबल-

पुलिस विभाग का ये सबसे निचला पद माना जाता है जिनकी खाकी वर्दी पर किसी भी तरह का कोई बैज नहीं होता है। इसके बाद आता है हेड कॉन्स्टेबल जिनकी वर्दी पर तीन स्ट्रिप लगी हुई होती है।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)-

हेड कॉन्स्टेबल के बाद पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का पद आता है जिनकी वर्दी पर लगे बैज में एक स्टार दिखाई देता है।

सब इंस्पेक्टर (SI)-

एएसआई के बाद उसके ऊपर का पद होता है सब इंस्पेक्टर (SI) का। सब इंस्पेक्टर पद के लिए दी जाने वाली वर्दी पर हमेशा बैज के बीच में दो स्टार लगे होते हैं।

इंस्पेक्टर-

किसी भी पुलिस थाने का सबसे बड़ा पद इंस्पेक्टर ही होता है जिसके लिए उनकी वर्दी पर तीन स्टार लगे होते हैं और एक लाल रंग और नीले रंग की दो स्ट्रिप होती है।

डीएसपी

इंस्पेक्टर के बाद किसी भी पुलिस अधिकारी को डीएसपी (DSP) के पद के लिए पदोन्नत किया जाता है। DSP की वर्दी पर भी तीन स्टार लगे होते हैं लेकिन इनकी वर्दी पर लाल रंग और नीले रंग की दो स्ट्रिप नहीं होती है।

एडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP)-

एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर या एडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) का पद डीएसपी से ऊंचा होता है। एएसपी की वर्दी पर एक कोई स्टार नहीं होता है इनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ लगा होता है।

एएसपी (SP)-

एएसपी (ASP) से के बाद एसपी (SP) का पद होता है जो किसी जिले का मुखिया होता है। एसपी की वर्दी पर एक स्टार और अशोक स्तंभ बना हुआ होता है।

Related News