इंटरनेट डेस्क। जिंदगी के एक मोड़ पर आ कर हम सभी अपनी नौकरी से बेहद परेशान हो जाते हैं और खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन बिजनस शुरू करने के लिए आईडिया और थोड़ी नॉलेज की भी जरूरत होती है। बिजनस करने के लिए सब से अहम चीज पूंजी यानी कैपिटल भी होती है जिसे हम इन्वेस्ट करना चाहते हैं। लेकिन कई बार काम कैपिटल होने के कारण हम शुरुआत नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि कम पैसे में कैसे खुद का बिजनस शुरू किया जा सकता है।

ऐसे करें शुरुआत- यह बात हम सभी जानते हैं कि हमें बिजनस में आगे जा कर कई तरह की परेशानियों का भी सामना करने पड़ सकता है। ऐसे में हमें पहले ही जान लेना चाहिए कि बिजनस के लिए क्या जरूरी है और किस तरह की परेशानी से निपटने के लिए किस तरह के सोर्स चाहिए होंगे। इनमे लाइसेंस, सप्लाई, लीगल फीस, उपकरण, ऑफिस स्पेस, कर्मचारी आदि शामिल है। यदि आप [प्रोडक्शन बिजनस करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कैपिटल की आवयश्कता होगी जबकि प्रोडक्ट्स का आदान प्रदान वाला बिजनस कम पैसे में किया जा सकता है।

सर्विस बेस्ड बिजनस- अगर आप ऐसा बिजनस नहीं करना चाहते हैं जिसमे की प्रोडक्ट्स को बेचना पड़े तो आप कई स्किल बेस्ड बिजनस जैसे ट्यूशन, योग-मार्शल आर्ट आदि की ट्रेनिंग, सलाहकार आदि के रूप में भी बिजनस कर सकते हैं।

इवेंट- अगर आप इवेंट आदि में रूचि रखते हैं तो इवेंट करवा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको छोटे छोटे इवेंट्स को ऑर्गेनाइज करना होगा और इसके लिए आप एक मोटी रकम पा सकते हैं।

इंटरनेट मार्केटिंग- अब इंटरनेट ने व्यापार पर अपना कब्जा कर लिया है। आप इंटरनेट के माध्यम से अपनी चीजों को बेच कर काफी सारा पैसा बचा सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको किसी स्टोर की आवयश्कता होगी और ना ही स्टाफ की। इस तरह काफी पैसा बचाया जा सकता है।

Related News