रिज्यूम में गलती से भी शामिल न करें ये चीजें, नहीं तो हाथ से जाएगी अच्छी नौकरी
करियर की बात करे तो हर कोई अपने लाइफ में एक मुकाम हासिल करना चाहता है। हर कोई एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहते है। अगर आप भी नौकरी के लिए खुद को तैयार करना चाहते है तो सबसे पहले रिज्यूम में आप ध्यान दे गैर जरूरी चीजें न लिखे। जॉब के लिए सबसे उपयुक्त रिज्यूम कैसे बनाये आज हम आपको बताते है। तो आइए जानते हैं कि आपको रिज्यूम मे से किन चीजों को हटा देनी चाहिए...
टॉप में रेज्यूमे या सीवी न लिखें: यह बात सबको मालूम होती है कि जॉब के लिए आवेदन करते समय रिज्यूम मे जरूर लगाएंगे। इसलिए रिज्यूम मे के ऊपर Resume, Curriculum Vitae या CV लिखना जरूरी नहीं होता है।
हॉबी: अगर जॉब से कुछ लेना-देना हो तभी हॉबी का उल्लेख करें। इसलिए रिज्यूम मे के स्पेस को हॉबी लिखकर न भरें। इसकी जगह कोई और काम की जानकारी दे दें।
वर्क गैप: एक-दो महीने का वर्कगैप चलता है। लेकिन ज्यादा लंबा गैप जैसे 6 महीना या साल भर नेगेटिव असर डालता है। इसलिए रिज्यूम में दो जॉब के बीच लंबा गैप नहीं दिखाएं।