यदि आप CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही इम्पोर्टेन्ट प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं। नजर डालिए इन सवालों और उनके जवाब पर।

1. मछलियों के यकृत तेल में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?

उत्तर - विटामिन डी

2. थॉर्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने के कितने नियम हैं? बताइये

उत्तर- तीन

3. सुखदायक प्रभाव से संबंध पक्के होते है और दुखदायक प्रभाव से कमजोर होते हैं, यह कौनसा नियम है बताइये।

उत्तर- प्रभाव का नियम

4. एंजाइम मूलरूप से होते है ?

उत्तर - प्रोटीन

5. स्मृति का स्थान मस्तिष्क में नहीं बल्कि शरीर के अवयवों में है यही कारण है कि हम करके सीखते है, यह किसका कथन है?

उत्तर- डॉ मेस का

6. कोहलर का प्रयोग सीखने के किस सिद्धांत से सम्बंधित है ?

उत्तर- सूझ से

Related News