ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल जिनके सामने विदेशी स्कूल भी कुछ नहीं
भारत में कई स्कूल हैं जो काफी महंगे हैं और इनके सामने विदेशों के स्कूल भी फेल हैं। इन स्कूलों में हर कोई नहीं पढ़ सकता है और आज हम आपको ऐसे ही स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे बेस्ट हैं।
दून स्कूल
इस स्कूल को दून वैली में 1929 में खोला गया था। यहाँ केवल अमीरों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं और देश की कई बड़ी हस्तियां इस स्कूल में पढ़ चुकी है। राहुल गांधी भी इसी स्कूल में पढ़े हैं। इसमें पढ़ने के लिए बच्चों को एक साल की फीस 9.7 लाख रुपए भरनी पड़ती है वहीं सिक्योरिटी के साढ़े तीन लाख रुपए अलग से भरने होते हैं।
सिंधिया स्कूल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर का ये स्कूल न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के स्कूलों की लिस्ट में आता है। सिंधिया स्कूल की सालाना फीस करीब 7,70,800 रुपए है। बॉलीवुड के सलमान खान इसी स्कूल में पढ़े हैं।
10वीं पास के लिए निकली इस विभाग में बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल
यह स्कूल IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए है। इस स्कूल की सालाना फीस करीब 10.9 लाख रुपए है।
MBBS करने के लिए सबसे बेस्ट हैं भारत के ये 3 मेडिकल कॉलेज
वेलहम ब्यॉयज स्कूल
यह 30 एकड़ में फैला स्कूल है, जो दून वैली स्कूल के पास ही है। यहाँ आपको एक साल के 6 लाख रुपए भरने होंगे।