अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि ओएनजीसी यानि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 4,104 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यह खबर जरूर पढ़ें।
विभाग का नाम- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


पदों का विवरण- ओएनजीसी में असिस्टेंट एचआर, अकाउंटेंट, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्ती निकली है।
रिक्त पदों की संख्या- ओएनजीसी में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 4104 पदों पर भर्ती निकली है।

क्या है योग्यता?

उपरोक्त सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट सर्च करें।
उम्र सीमा- उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- इच्छुक लोग www.ongcapprentices.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तिथि- आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कैसे करें आवेदन?


सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com या फिर www.ongcapprentices.co.in पर सर्च करें। होम पेज खुलने के बाद Apprentices Login लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, कैटगिरी आदि की जानकारी भरकर नए यूजर के रूप में रजिस्टर करें। लॉग इन करने के लिए ई-मेल को आईडी और पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फॉर्म पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अंत में सबमिट पर क्लिक करें।

Related News