इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड में कई पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB Limited) ने भर्ती का यह नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस जाॅब के लिए जो भी योग्यता और नियम होंगे उसकी पूरी जानकारी इस खबर में दी गई है। आइये जानते हैं जॉब से जुडी डिटेल्स एक बारे में।
डिटेल्स
विभाग का नाम : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकए (IPPB Limited)
पदों की संख्या : 58 पद
पदों का नाम : मैनेजर (MMGS-II), सीनियर मैनेजर (MMGS-III), चीफ मैनेजर (SMGS-IV), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (SMGS-V)
एलिजिबिलिटी : ग्रेजुएशन डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / सीए + 3-12 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री
लास्ट डेट : 31/08/2018
एज लिमिट : कैंडिडेट की ऐज 01/08/2018 के अनुसार 23-35 (पोस्ट - 1) / 26-35 (पोस्ट - 2) / 29-50 (पोस्ट - 3 ) 32-50 (पोस्ट - 4) / साल की उम्र के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस: ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जायेगा।
सैलरी
पोस्ट 1 : 83,000 /- रुपये
पोस्ट 2 : 1,06,000 /- रुपये
पोस्ट 3 : 1,44,250 /- रुपये
पोस्ट 4 : 1,76,664 /- रुपये
एप्लिकेशन फीस : जनरल और ओबीसी के लिए 750 रुपए, (SC/ST/PwD) के लिए 150 रुपए