संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने ईपीएफओ में व‍िभ‍िन्‍न पदोंं पर आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए हैं, UPSC EPFO के एंफोर्समेंट ऑफिसर/एकाउंट्स ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के ल‍िये UPSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा, आवेदन की प्रक्र‍िया 31 जनवरी 2020 को समाप्‍त हो जाएगी।यूपीएससी 421 पदों पर भर्ती करेगा।

योग्‍यता: इच्‍छुक उम्‍मीदवारों ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो, इन पदों पर अधिकतम 30 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया :उम्‍मीदवारों को इसके लिये लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. परीक्षा पेन और पेपर आधारित होगी, लिखित परीक्षा को क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों लिखित परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जाएगा, लिखित परीक्षा 4 अक्‍टूबर 2020 को आयोजित होने वाली है।

इंटरव्‍यू के लिये : लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू में आमंत्रित किया जाएगा,चयनित उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के दौरान अन्‍य दस्‍तावेजों के साथ ही अपने ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी भी ले जानी होगी।

Related News