ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस AIIMS MBBS 2019 के परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट्स AIIMS में एंट्रेंस के लिए तयारी कर रहे हैं वे सारी डिटेल्स जान सकते हैं। हम बताने जा रहे हैं कि परीक्षा का पैटर्न क्या होगा और परीक्षा कैसे होगी। आप सारी डिटेल्स हमारी इस खबर के माध्यम से जांच सकते हैं।

AIIMS MBBS 2019 की जरूरी तारीखें...

- ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट:- जनवरी 2019 से ले कर मार्च 2019

- एडमिट कार्ड:- एडमिट कार्ड अगले साल मई में रिलीज किए जाएंगे।

एग्जाम डेट

MBBS: MBBS एग्जाम 25 मई और 26 मई को होगा।

PG: बात करें PG एग्जाम की तो यह 5 मई 2019 को होगा वहीं एमसी बायोटेक्नोलॉजी एग्जाम 29 जून को होगा।

रिजल्ट: एग्जाम रिजल्ट 5 जुलाई को आएगा।

जानिए AIIMS MBBS 2019 एग्जाम पैटर्न के बारे में।

इस एग्जाम में फिजिक्स के 60 सवाल, केमिस्ट्री के 60 सेवक, बायोलॉजी के 60 सवाल, जनरल नॉलेज के 10 सवाल और एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल थिंकिंग- 10 सवाल पूछे जाएंगे।

Related News