35 साल बाद सेना करने जा रही रैंकिंग में बदलाव, ब्रिगेडियर का पद अब होगा समाप्त!
एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 लाख की सेना में मौजूदा समय में 42000 अफसर शामिल हैं। सेना अपनी मौजूदा 9 ऑफिसर रैंक्स में कटौती कर इसे 6 या 7 कर सकती है। सेना से ब्रिगेडियर का पद खत्म होने का मतलब होगा कि कर्नल के पद पर तैनात अफसर प्रमोशन पाकर सीधे मेजर जनरल बन सकते हैं।
भारतीय सेना अपने ऑफिसर कैडर में बदलाव करने जा रही है। कई खबरों से सुनने में आया है कि सेना अपने रैंक्स में कटौती करने की योजना बना रही है। इस रैंकिंग में बदलाव के वाद ब्रिगेडियर के पद को खत्म कर दिया जायेगा। सेना में बहुत समय बाद ऐसा कोई बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव का उद्देश्य करियर के लिए बेहतर संभावनाएं उपलब्ध करवाना है और इन्हे सिविल सेवाओं के समान बनाना है।
बता दें कि 12 लाख की सेना में 42000 अफसर हैं। सेना की रैंक में से ब्रिगेडियर का पद हटा देने से कर्नल पद पर तैनात अफसर प्रमोशन पाकर सीधे मेजर जनरल भी बन सकते हैं। इसलिए यह करियर के लिए एक अच्छा मौका है। ऐसा बदलाव 35 साल बाद होने जा रहा है। इसके बाद अब सेना 9 ऑफिसर्स की अपनी लिस्ट में कटौती कर के इसे 6 या 7 तक कर सकती है।
ब्रिगेड कमांडर, जो कि सिविल सेवाओं में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस से सीनियर होता है,लेकिन आईजी पुलिस, ब्रिगेडियर से ज्यादा पे-ग्रेड पाता है, ऐसे में इस अंतर को कम करने के लिए भी यह सेना की एक कोशिश हो सकती है।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सेना में नॉन कमीशंड ऑफिसर पदों में लांस नायक की रैंक होती है और इसके बाद नायर और फिर हवलदार रैंक होती है।