परीक्षा में नकल करने के ये तरीके हैं सबसे मजेदार, नंबर 4 है सबसे बेस्ट
ये एक पुरानी कहावत है कि नकल करने के लिए भी अकल होना जरुरी है। आपने स्कूल में कई स्टूडेंट्स को नकल करते तो देखा ही होगा लेकिन आज हम आपको नकल करने के 5 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाकई में मजेदार है।
आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
1. नाखून के ऊपर और नाखून के भीतर लिखना, क्या आपने काफी चीटिंग करने का ये तरीका देखा है? ये तरीका वाकई में अनोखा है और हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।
2. चोट लगने पर हम बैंडेज का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने चीटिंग करने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। बैंडेज के अंदर पर्ची रख कर छुपाने का ये तरीका काफी खास है।
3. आप जूते के तले पर लिख कर भी चीटिंग कर सकते हैं। कोई सोच भी नहीं सकता कि इस तरह भी चीटिंग की जा सकती है।
4. इस चित्र में पेंसिल के पिछले भाग को खोखला करके उसमें नकल की स्लिप छुपाई हुई है। यह तरीका भी काफी मजेदार है।
5.आपने ऐसी कोई अंगूठी देखी है जिसकी मदद से आप चीट कर सकते हैं।