99% लोग नहीं जानते कि आखिर महासागर का पानी नमकीन क्यों होता है, जानिए
धरती के लगभग 70 प्रतिशत हिस्से पर पानी है। यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि यह पानी पीने लायक नहीं है। क्योकिं यह पानी बेहद नमकीन होता है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि आखिर यह पानी खारा या नमकीन क्यों होता है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर महासगरों का पानी खारा क्यों होता है ?
ऐसा 2 वजहों के कारण होता है पहला यह कि जब बारिश का पानी जमीन पर गिरता है तो वह चटानों के बीच होता हुआ बहता है तब चट्टानों से नमक और दूसरे मिनरल्स इसमें मिल जाते हैं। नदियां इस पानी को समुद्र तक पहुँचाती है। इसलिए यह पानी नमकीन बन जाता है।
समुद्र के पानी के खारे होने के पीछे एक और वजह यह है कि समुद्र के नीचे काफी मात्रा में मिनरल्स और सेडीमेंटस होते है जो पानी में मिल जाते हैं इसलिए यह पानी बेहद खारा होता है।