बचपन में बहुत से बच्चों का सपना होता है कि वो डॉक्टर बने लेकिन जरुरी नहीं कि वो सच में भी डॉक्टर ही बने। लेकिन कुछ लोग ही अपने इस सपने को पूरा करते हैं क्योकिं डॉक्टर यानी MBBS की पढाई को काफी कठिन माना जाता है और हर कोई डॉक्टर बनने के सपने को पूरा नहीं कर सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो MBBS करने के लिए बेहतर कॉलेज हैं। तो आइये जानते हैं इस बारे में:

AIIMS :- अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो MBBS करने के लिए AIIMS भारत का सबसे बेस्ट कॉलेज है। AIIMS में MBBS करने के लिए एक साल के आपको 28,430 रुपये का भुगतान करना होगा।

AFMC:- पुणे का ऑर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज भी MBBS करने के लिए एकदम सही है। यहां 5 साल में MBBS की डिग्री दी जाती है। यहाँ आपको एक साल के कोर्स के लिए 7,10,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

CMC:- तमिलनाडु का क्रिस्चन मेडिकल कॉलेज (CMC) MBBS करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस कॉलेज की एक साल की फीस 1,12,750 रुपये है।

Related News