GK: चंदन के पेड़ के चारों ओर क्यों लिपटे रहते हैं सांप, जानिए
आपने बहुत बार सुना होगा या फिर देखा होगा कि चंदन के पेड़ के चारों ओर सांप लिपटे हुए रहते हैं तब दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि भला सांप चंदन के पेड़ के चारों ओर ही क्यों लिपटते हैं? अगर आपको ये लगता है कि सांप को चंदन की महक पसंद होती है तो आप गलत हैं क्योकिं सांप में सूंघने की श्रमता नहीं होती है और वे अपनी जीभ को बार बार बाहर निकाल कर ही आस पास के वातावरण का जायजा लेते हैं।
तो सवाल ये है कि भला सांप चंदन के पेड़ के चारों ओर क्यों लिपटे रहते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं।
सांप चंदन की खुशबू के कारण नहीं बल्कि अपने आपको ठंडा रखने के लिए चंदन के पेड़ के चारों ओर लिपटे रहते हैं। सांप उन जीवों में आता है जिन्हे अपने शरीर को ठंडा रखने की जरूरत होती है और ऐसे में शरीर के तापमान को कम करने के लिए सांप चंदन के चारों ओर लिपटे रहते हैं।
सांप अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए जमीन के नीचे या ऐसी जगह पर भी रहते हैं जहाँ का वातावण ठंडा हो और उनका शरीर ठंडा रहे।