12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें, यहाँ जानें विस्तार से
आर्ट्स सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स जब 12th पास कर लेते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि 12वीं आर्ट्स के बाद करियर में क्या चुना जाए जिस से सफलता मिले। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 12वीं आर्ट्स के बाद आपको क्या करना चाहिए।
12th Arts के बाद क्या करे ?
BA ( Bachelor of Arts)
आर्ट्स में आपको कई सब्जेक्ट पढ़ने को मिलेंगे जिनमे पॉलिटिक्स , हिस्ट्री और जियोग्राफी आदि शामिल है। कॉम्पिटिशन एग्जाम में भी ये सब्जेक्ट्स आपको काफी फायदा देंगे।आपको 3 साल के आर्ट के अधिक विषय और ज्ञान मिलेगा साथ ही आपको ग्रेजुएशन ( स्नातक ) की डिग्री भी मिल जाती है। इस से आप किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
B.Ed ( Bachelor of Education ) करें और टीचर बनें
लडकियो का टीचर बनने में ज्यादा रूचि होती है। ऐसे में बीएड को भी चुना जा सकता है। हर साल बहुत से कैंडिडेट्स टीचर बनने में रूचि दिखाते हैं। इसलिए आप बीएड कर सकते हैं।
अगर आपका इंटरेस्ट आर्ट्स से हटकर है तो इन क्षेत्रों में बनाएं करियर।
आर्ट्स में अगर आपकी रूचि नहीं है तो आप अन्य डिप्लोमा कोर्स को भी चुन सकते हैं।
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग : अगर आपकी रूचि फैशन डिजाईन में तो आपको ये कोर्स करना चाहिए।
होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा: होटल मैनेजमेंट का कोर्स एक अच्छा कोर्स है। इसे चुन कर आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा: अगर रूचि डिजिटल मार्केटिंग में है तो आप Digital Marketing का Course कर सकते है।
ITI : किसी विशेष औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए आप आईटीआई का कोर्स कर सकते है ये कोर्स 2 साल का होता है।